


6 अप्रैल को स्थापना दिवस व 14 अप्रैल को डॉ अंबेडकर की जन्म जयंती पर कार्यक्रम को लेकर चर्चा
नवगछिया नगर में शुक्रवार को एक बैठक आहूत की गई। इस बैठक में 6 अप्रैल को पार्टी की स्थापना दिवस एवं 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती मनाने को लेकर मंडल के सभी पदाधिकारी, शक्ति केंद्र प्रमुख और बूथ अध्यक्ष के बीच कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। इस बैठक में जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद, पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा, पूर्व सांसद अनिल यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष कौशल जायसवाल, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुणाल गुप्ता, जिला मंत्री शंभू ठाकुर, नगर महामंत्री अनूप भगत, नगर उपाध्यक्ष गोपाल तांती, अभिनंदन यादव सहित भाजपा के सैकड़ो नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
