


नवगछिया जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा घटित हुआ, जिसमें ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। यह दुर्घटना गोपालपुर के डुमरिया पुल के पास उस समय हुई, जब ट्रैक्टर तेज रफ्तार से आ रहा था और चालक द्वारा एक अन्य वाहन को बचाने की कोशिश के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। इसके परिणामस्वरूप ट्रैक्टर सड़क से उतरकर खाई में गिर गया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर चालक की पहचान गोपालपुर थाना अंतर्गत कालूचक के निवासी संजय दास के रूप में हुई है। संजय दास 3 साल पहले शादीशुदा थे, लेकिन उनकी कोई संतान नहीं थी। वह गोपालपुर के डुमरिया चपरघट पंचायत के मुखिया सह पूर्व नवगछिया प्रखंड प्रमुख मनकेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह के वाहन चालक थे। वह सरिया लोड कर ट्रैक्टर में चपरघट गांव जा रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।

संजय दास के परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वह घटनास्थल पर पहुंचे और उनका बुरा हाल हो गया। हादसे के बाद गोपालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोग काफी दुखी और शोक संतप्त हैं, जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
