


नवगछिया : पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने नवगछिया के जगतपुर गांव में जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की। यह घटना केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों, जयजीत यादव और विश्वजीत यादव उर्फ विकल यादव के बीच पानी के विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में घटित हुई, जिसमें छोटे भाई की गोली लगने से मौत हो गई।

इस मामले में परबत्ता थाने में मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। सांसद पप्पू यादव ने मृतक के पिता गोलू यादव और अन्य परिजनों से मिलकर इस दुख की घड़ी में धैर्य बनाए रखने की सलाह दी और कहा, “इस कठिन समय में मैं आपके साथ खड़ा हूं।”
इस दौरान सांसद के साथ जिलाध्यक्ष नीरज यादव, प्रदीप यादव, पप्पू यादव, विकास, अजीत, गौरव जयप्रकाश, रवि प्रकाश, विनोद आदि भी उपस्थित थे।
