


नवगछिया : पत्नी और पुत्र से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने थाना चौक के निवासी राजेश गुप्ता को गिरफ्तार किया है। राजेश गुप्ता की पत्नी ने नवगछिया महिला थाना में आवेदन देकर बताया कि वह पिछले तीन वर्षों से उसके साथ मारपीट करता आ रहा था।

सुबह सात बजे, जब वह अपने बच्चों के साथ पूजा करने गौशाला मंदिर जा रही थी, तभी महिला थाना के पास पति ने फिर से मारपीट और गाली-गलौज की। इसके बाद महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई, और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया है, और मामले की जांच जारी है।
