


पूर्व में भी उच्च विद्यालय की स्थापना कर दियारा क्षेत्र में दिया है शिक्षा का सौगात
नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दियारा उत्तर और दक्षिण पंचायत के ग्रामीणों ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए डिग्री कॉलेज की स्थापना के लिए रविवार रामनवमी के दिन शिलान्यास किया। यह शिलान्यास तीनटंगा दियारा उत्तरी पंचायत क्षेत्र के सिमरिया चौक से पूरब स्थित खाली जमीन पर किया गया।
कई वर्षों से इस क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जिसे अब ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से पूरा करने का संकल्प लिया है। इस मौके पर गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल ने मुख्य अतिथि के रूप में नारियल फोड़कर डिग्री कॉलेज के निर्माण का शुभारंभ किया। साथ ही रंगरा प्रखंड की जिला परिषद सदस्य शबाना आजमी भी कार्यक्रम में मौजूद रही।

डिग्री कॉलेज की स्थापना को लेकर तीनटंगा दियारा उत्तरी पंचायत के मुखिया सिकंदर दास, पूर्व मुखिया भुवनेश्वर मंडल, दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया और जिला परिषद सदस्य भोला मंडल, तथा वर्तमान मुखिया गणेश प्रसाद मंडल ने विशेष योगदान दिया। विधायक गोपाल मंडल ने इस अवसर पर कहा कि दियारा क्षेत्र में शिक्षा के लिए यह कदम अत्यंत सराहनीय है, और उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव सहयोग देने की बात की। वहीं शबाना आजमी ने तीनटंगा दियारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और जनता को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दियारा वासियों ने अपनी तकदीर खुद लिखने का कार्य किया है।

पूर्व में भी शिक्षा का सौगात दे चुके हैं दियारा क्षेत्र के ग्रामीण
यहां उल्लेखनीय है कि दियारा क्षेत्र के ग्रामीणों ने इससे पहले भी रंगरा प्रखंड में पहला उच्च विद्यालय की स्थापना की थी, जिसे बाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजकीय विद्यालय का दर्जा मिला। संत विनोबा उच्च विद्यालय आज पूरे जिले में एक प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान बन चुका है।
अब एक बार फिर दियारा वासियों ने अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए डिग्री कॉलेज की स्थापना का संकल्प लिया है। इस शिलान्यास कार्यक्रम में जदयू महासचिव व्यास जी दास, सरपंच विष्णु देव शर्मा, पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी कन्हैया मंडल, तथा सैकड़ों ग्रामीण भी मौजूद थे।
