


नवगछिया एवं एडीएम कोर्ट भागलपुर में मामला है लंबित
पुलिस मामले की जांच में जुटी
नवगछिया । बिहपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपुर बहियार में रविवार को विवादित जमीन पर लगी गेहूं फसल को काटने का विरोध करने पर पति-पत्नी की दबंगों ने लाठी डंडे व लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी। बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनो का इलाज कराया गया। मामले को लेकर पीड़ित किसान लत्तीपुर वार्ड संख्या 11 निवासी चितरंजन कुमार ठाकुर पिता स्व रामलोचन ठाकुर ने बिहपुर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। आवेंदन में लिखा है कि लत्तीपुर दक्षिण मौजा स्थित मेरा पुस्तैनी जमीन खाता 439, खसरा 172, 199, रकवा 73 डिसमिल जमीन है, जिसपर मेरा दखल है तथा मामला नवगछिया एवं एडीएम कोर्ट में टाइटल सूट लंबित है। लिखा है कि उक्त जमीन पर मैंने गेहूं फसल बोया है।

रविवार को गांव के ही प्रशांत यादव पिता स्व नरेश यादव, प्रेमलता देवी पति स्व नरेश यादव, पिंकी देवी देवी पति रणवीर यादव व पिंकी देवी पति मुकेश यादव एवं अन्य अभियुक्तों के द्वारा खेत मे लगी गेहूं फसल को काटने लगा। खेत पर जाकर जब इसका विरोध किया तो अभियुक्तों ने मिलकर लाठी डंडे व लात घूंसों से पटक कर बेरहमी से मारपीट करने लगा। पत्नी रानी कुमारी जब बचाने आई तो अभियुक्तों ने जमीन पर लिटाकर हत्या करने की नीयत से गला दबाने लगा। किसी तरह दोनो उनलोगों के चंगुल से भागकर बिहपुर थाना पहुँचे। रानी कुमारी के गले से सोने का चैन लेने का आरोप लगाया है। पीड़ित किसान ने लिखा है कि वर्ष 2022 में रणवीर कुमार यादव, प्रीतम यादव, प्रशांत यादव तीनों पिता स्व नरेश यादव ने बहियार से घर लौटने के दौरान हथियार के बल पर अपहरण करके मुझे बिहपुर के मरवा गांव के एक बगीचे में लेकर चला गया।
जहां ग़ोली मारने की धमकी देकर रजिस्ट्री ऑफिस बिहपुर में जबरदस्ती मुझसे उक्त जमीन का रजिस्ट्री करा लिया। इस घटना के बाद गांव में पंचायत बैठी लेकिन मामला सुलझ नही सका। जिसके बाद न्यायालय के शरण मे गए। नवगछिया और एडीएम भागलपुर कोर्ट में टाइटल सूट लंबित है। दबंगों ने गुपचुप तरीके से मोटेशन भी करवा लिया। उक्त जमीन का लगान रसीद पीड़ित चितरंजन के नाम से वर्ष 2024-25 में कट रहा है। पीड़ित ने बताया कि मारपीट को लेकर नवगछिया एसपी को आवेंदन दिया जिसका रिसीविंग लेकर वह बिहपुर थाना पहुंचा। जहां दारोगा संजय कुमार ने पीड़ित चितरंजन व उसकी पत्नी को थाना से भागने को कहा साथ ही दिये गए एसपी के रिसीविंग को फाड़ते हुए कहा कि ऐसे सब पत्र का हम मान्यता नही देते है।
बिहपुर थानाध्यक्ष पुनि राहुल कुमार ठाकुर ने कहा, मारपीट को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है। दोनो पक्ष पर निरोधात्मक कार्यवाई धारा 107 की गई है साथ ही दोनो पक्षों को बुलाकर कागजात की जांच की गई। जांचोपरांत अग्रतर कार्यवाई की जाएगी।
