


जिला परिषद के डाक बंगला के अतिक्रमण को दो दिनों में खाली करवाने के दिए गए निर्देश
भागलपुर। जिलाधिकारी भागलपुर डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला परिषद, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत में 15वीं एवं षष्ठम वित्त की राशी के व्यय को लेकर उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिला परिषद, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत में 15वीं एवं षष्ठम वित्त की राशि लक्ष्य के अनुरूप व्यय नहीं किया जा सका है।

जिला पदाधिकारी द्वारा व्यय में तेजी लाने के निर्देश दिए गए साथ ही उन्होंने कहा कि जिला परिषद से राजस्व की प्राप्ति हो उसी अनुरूप प्राक्कलन बनाया जाए और जिला परिषद की दुकानें जिन्हें भी आवंटित किया गया है। उनमें से जो मासिक किराया नहीं दे रहे हैं, तो उनका एग्रीमेंट रद्द करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाए। जिस पंचायत समिति में 15वीं एवं षष्ठम वित्त की राशि व्यय नहीं की जा सकी है। उप विकास आयुक्त को वहां के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रमुख को बुलाकर समीक्षा करने का निर्देश दिया गया ताकि पता लग सके कि आखिर क्या परेशानी है। बैठक में बताया गया कि जिला परिषद के डाक बंगला में अतिक्रमण है।

जिलाधिकारी ने दो दिनों के अंदर जिला परिषद में जहां भी अतिक्रमण है उसे खाली करने के निर्देश दिए। बैठक में पंचायतों के वार्ड में लगाए जा रहे सोलर लाइट की प्रगति की भी समीक्षा की गई। पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की गई, और जहां भी पंचायत सरकार भवन में काम शुरू नहीं किया जा सका है, वहां जल्द से जल्द काम शुरू करवाने के निर्देश दिए गए। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विकास कुमार, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बालमुकुंद गौतम एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
