


नवगछिया – झंडापुर थाना क्षेत्र के बगरी एनएच 31 पर सोमवार रात करीब 10:30 बजे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार आर्मी जवान मुकुंद कुमार उर्फ मोनू (28) की मौत हो गई, जबकि पवन चौधरी नामक दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही झंडापुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर भेजा। वहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में आर्मी जवान मुकुंद की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, मुकुंद कुमार और पवन चौधरी बाइक पर सवार होकर मुकुंद के बहन के घर से लौट रहे थे। एनएच पर एक ट्रक खराब खड़ा था, जिसे ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद ट्रक फरार हो गया।

मृतक जवान मुकुंद कुमार 2017 में आर्मी में भर्ती हुआ था और पिछले वर्ष शादी की थी। उसके निधन से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक के माता-पिता और पत्नी की स्थिति अत्यंत दयनीय है।
घटना के संबंध में झंडापुर थाना पुलिस से संपर्क नहीं हो पाया है।