


नवगछिया पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अमर्यादित और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। प्राप्त सूचना के अनुसार, नवगछिया निवासी मो. गालिब आलम ने इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट डाला था, जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था।

पुलिस ने रंगरा थाना और डीआईयू टीम के साथ मिलकर तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के आधार पर मो. गालिब आलम को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद, अभियुक्त ने सफाई बयान में बताया कि उसने कुछ अन्य आपत्तिजनक फोटो शेयर किए थे, लेकिन वायरल पोस्ट के संबंध में उसने यह फोटो पोस्ट नहीं किया था।
जांच के दौरान, पुलिस ने रीतीक कुमार नामक व्यक्ति को बुलाकर पूछताछ की, जिन्होंने स्वीकार किया कि उसने और उसके सहयोगियों ने गालिब आलम द्वारा पोस्ट की गई फोटो का स्क्रीनशॉर्ट लेकर उसे एडिट कर वायरल किया। इसके बाद पुलिस ने अन्य दो अभियुक्तों, बन्नी कुमार और अंजनी कुमार को गिरफ्तार किया, जिन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

इस संबंध में रंगरा थाना में कांड संख्या 67/25 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने सभी जिलावासियों से अपील की है कि वे किसी भी तरह के भड़काऊ, आपत्तिजनक या अमर्यादित पोस्ट को शेयर करने से बचें और धार्मिक एवं सामाजिक सद्भाव बनाए रखें।