

गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईगांव में दर्दनाक हादसा, गांव में मचा कोहराम
नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसाई गांव मौजा से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। गांव के एक खेत में बिछाए गए नंगे बिजली के तार की चपेट में आकर किसान पंकज यादव पिता स्वर्गीय योगेंद्र यादव उम्र लगभग 28 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गोसाईगांव निवासी स्वर्गीय योगेंद्र यादव के पुत्र पंकज यादव के रूप में हुई है।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार पंकज यादव पेशे से किसान थे और अपने घर पर पालतू जानवर भी पालते थे। जानवरों के चारे के लिए पंकज खेत में गए थे, उसी दौरान हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि उसी खेत के समीप रिटायर्ड फौजी सुरेंद्र यादव और उनके पुत्र विकास यादव द्वारा खेत की सिंचाई के लिए मोटर चलाई जा रही थी, जिसमें बिजली की सप्लाई के लिए नंगे तार खेत से होकर नीचे ज़मीन पर बिछाए गए थे।

दुर्भाग्यवश पंकज यादव उन्हीं नंगे बिजली के तारों की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी जान चली गई। परिजनों का आरोप है कि हादसे के वक्त सुरेंद्र यादव और उनका बेटा विकास के अलावा एक मजदूर मौके पर मौजूद थे।
उन्होंने पंकज की मृत अवस्था देखने के बावजूद शव को खेत से करीब 50 फीट दूर ले जाकर रख दिया और किसी को सूचना नहीं दी।
घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। मृतक के परिजन पंकज का शव लेकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचे, जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

पंकज यादव शादीशुदा थे और उनके एक पुत्र व एक पुत्री हैं। उनकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन लगातार विलाप कर रहे हैं और इंसाफ की मांग कर रहे हैं।
परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व में सुरेंद्र यादव और उनके पुत्र को कई बार चेतावनी दी गई थी कि बिजली का तार ऊपर से सुरक्षित तरीके से ले जाया जाए, ताकि कोई दुर्घटना न हो। लेकिन उन्होंने बात को अनसुना कर दिया और आज उसी लापरवाही की कीमत पंकज को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।


