


विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के द्वारा गुरुवार को माह मार्च 2025 का मासिक अपराध गोष्ठी पुलिस केन्द्र नवगछिया में आयोजित किया गया। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश, पुलिस उपाधीक्षक (मु०) मनोज सुमन, परि पुलिस उपाधीक्षक, अंचल निरीक्षक नवगछिया व बिहपुर सभी थानाध्यक्ष एवं कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी उपस्थित हुए। उक्त बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 6r

जिसमें द प्र स की धारा-109/110 के तहत कार्रवाई। गुंडा/डोसियर/सीसीए- 03 का प्रस्ताव। फिरार दिखाते हुए आरोप पत्र समर्पित किए गए फिरारियों की अद्यतन स्थिति। सम्मन, वारंट, कुर्की निष्पादन की अद्यतन स्थिति। पुलिस सत्यापन रिपोर्ट प्रतिवेदन, निष्पादन की अद्यतन स्थिति। आईआरएडी/इडीएआर (सड़क दुर्घटना से संबधित डाटा) का अद्यतन स्थिति।

शराब की बरामदगी, विनष्टिकरण एवं हथियार बरामदगी की अद्यतन स्थिति। भूमि विवाद संबंधित मामलों का निष्पादन की अद्यतन स्थिति। 300 से अधिक दिनों से लंबित कांडों की समीक्षा। गंभीर कांडों (हत्या, लूट, गृहभेदन, पॉक्सो, रेप एवं एससीएसटी) की समीक्षा की गई। वही जेल से छूटे अपराधियों का सत्यापन करने से लेकर उनपर निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया। दियारा क्षेत्र में फसल कटाई के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए ।
