


गैनी यादव के खेत में मिली थी महिला की लाश, अवैध संबंध बना बना हत्या की वजह
नवगछिया । परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत कनकी टोला निवासी कैलाश मंडल की पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 25 मार्च 2025 की शाम करीब 8:30 बजे परबत्ता थाना को सूचना मिली थी कि कैलाश मंडल की 45 वर्षीय पत्नी जो शाम को खेत में घास काटने गई थी, वह देर रात तक घर नहीं लौटी। खोजबीन के दौरान उनका शव गैनी यादव के मकई के खेत से बरामद हुआ।

सूचना मिलते ही नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश और परबत्ता थानाध्यक्ष शंभु कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड को बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया गया। मृतका के पति कैलाश मंडल के लिखित आवेदन पर परबत्ता थाना कांड संख्या 55/25, धारा 103/3 (5) बीएनएस के तहत दो नामजद व अन्य अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में पुलिस उपाधीक्षक (परि०) मनोज सुमन, थानाध्यक्ष शंभु कुमार एवं डीआईयू टीम को शामिल किया गया। टीम द्वारा तकनीकी व मानवीय अनुसंधान के आधार पर मुख्य आरोपी कनकी टोला निवासी दिवाना यादव उर्फ दीपक यादव (पिता गैनी यादव) को नवगछिया बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया। साथ ही एक विधि विरुद्ध बालक को भी निरूद्ध किया गया है।
पूछताछ में आरोपी दिवाना यादव ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उसने बताया कि उसके पिता गैनी यादव और मृतका के बीच अवैध संबंध था, जिसका वह विरोध करता था। इसी को लेकर उसका पहले भी मृतका और अपने पिता से विवाद हो चुका था। आक्रोश में आकर उसने अपने साले व अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।

पुलिस अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस कांड के सफल उद्भेदन व गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत किया गया है। जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी दिवाना यादव उर्फ दीपक यादव का आपराधिक इतिहास भी रहा है।