


नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के आशाटोल महवागढ़ स्थित चैती दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इसी क्रम में भवानीपुर थाना में पदस्थापित एसआई जंगलेश्वर कुमार ने आशाटोल चैती दुर्गा पूजा मेला समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार उर्फ गोलू शर्मा, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, कोषाध्यक्ष मणिकांत शर्मा, सदस्य प्रताप शर्मा, त्रिभुवन शर्मा समेत अन्य के विरुद्ध बिना लाइसेंस के मेला में नाचगान कराने और अन्य आरोपों को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस विधिसम्मत कार्रवाई कर रही है।
गौरतलब है कि इसी पूजा के दौरान भोजपुरी गाना बजाने से मना करने पर गांव के ही पूर्व सैनिक के पुत्र सह आधार सेंटर संचालक संजीव कुमार उर्फ मुन्ना को तीन गोली मार दी गई थी। गंभीर रूप से जख्मी संजीव कुमार का इलाज चल रहा है। इस मामले में जख्मी की मां आशा देवी ने रायपुर निवासी स्व. महेंद्र शर्मा के पुत्र प्रवीण कुमार शर्मा और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ गोली मारने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
वहीं, इस गोलीकांड के बाद उपजे तनाव के बीच आरोपी के भाई नवीन शर्मा ने भी अशोक कुमार शर्मा सहित दस अन्य लोगों पर स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त करने सहित अन्य आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
