


नवगछिया । 07 अप्रैल 2025 को वादी नवगछिया नयाटोला निवासी रवि कुमार पिता संतोष कुमार के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि बीते दिन गुड्डु कुमार के पास बकाया पैसा मांगने गये थे उसी क्रम में इनके एवं गुड्डु कुमार के बीच बहस होने लगा इसी बीच गुड्डु कुमार अपने भाई एवं अन्य के साथ मिलकर जान मारने के नियत से इन्हें चाकू एवं लाठी-डंडे से मारकर जख्मी कर दिये। इस संबंध में नवगछिया थाना कांड संख्या 118/25, धारा-126 (2)/115(5)/118(1)/109(1)/352/351(2)/3 (5) बीएनएस के तहत कांड दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्त बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के शालिग्राम निवासी वर्तमान पता नयाटोला निवासी गुड्डु कुमार पिता लक्ष्मी सहनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
