


नवगछिया पुलिस जिला के
रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में नवगछिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को इस सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल वांछित अभियुक्त प्रितम यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह भवानीपुर निवासी निरंजन यादव का पुत्र है।

उल्लेखनीय है कि 3 अप्रैल 2025 की रात करीब 10:30 बजे भवानीपुर स्थित काली मंदिर के पास आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसमें शुभम मिश्र और करण पोद्दार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक करण पोद्दार के भाई रितीक कुमार के बयान पर रंगरा थाना कांड संख्या 60/25 दर्ज किया गया था। कांड में चार नामजद समेत अन्य अज्ञात आरोपियों को शामिल किया गया है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम में नवगछिया अंचल निरीक्षक कुमार ब्रजेश, रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह, गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार और डीआईयू टीम को शामिल किया गया।
तकनीकी व मानवीय सूचनाओं के आधार पर पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। वहीं शुक्रवार को फरार चल रहे आरोपी प्रीतम यादव को भी पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ के दौरान प्रीतम ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
पुलिस अब घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी एवं अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार प्रीतम यादव का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिससे उसकी संलिप्तता और पुख्ता हो गई है। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
