नवगछिया : रंगरा मंडल के पूर्व अध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह ने भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. मुक्तिनाथ सिंह ने कहा कि जब बिहपुर और गोपालपुर विधायक की बातचीत हो रही थी उस समय भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल गोपालपुर विधायक के साथ थे. जब विधायक अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे थे तो उस समय जिलाध्यक्ष को उन्हें रोकना था.
मुक्तिनाथ सिंह ने कहा कि जिला अध्यक्ष को पूर्व में पार्टी से निष्कासित किया गया था. लेकिन उन्हें फिर से जिला अध्यक्ष की कुर्सी दी गई तो उन्होंने भाजपा को ही तोड़ने का काम शुरू कर दिया. हर जगह संगठन में उन्होंने कार्यकर्ताओं को भाजपा से तोड़ने का ही काम किया है. अगर यही स्थिति रही तो आए दिन पार्टी का एक भी कार्यकर्ता पार्टी में समर्पित भाव से नहीं रह पाएगा. मुक्तिनाथ सिंह ने जिलाध्यक्ष विनोद मंडल पर भाजपा कार्यालय की जमीन खरीदारी में कमीशन खोरी करने का भी आरोप लगाया है. मुक्ति नाथ सिंह ने कहा कि जिस समय भाजपा का कार्यालय बन रहा था तो उस समय उस स्थल की जमीन सात लाख रुपये प्रति कट्ठा थी, लेकिन जिलाध्यक्ष ने पार्टी से 12 लाख रुपया कट्ठा के दर से पैसा लिया.
मुक्तिनाथ सिंह ने कहा कि वह इस मामले से भी प्रदेश के कई वरीय नेताओं को अवगत करवा चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व को सांगठनिक की स्थिति की जांच करनी चाहिए और जो पार्टी विरोधी गतिविधि में संलिप्त पाया जाए उसे निष्कासित करना चाहिए.