


नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत बलाहा गांव में हनुमान जयंती और क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर दो दिवसीय भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ-साथ जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 8 टीमों (लड़का एवं लड़की दोनों वर्गों) ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कबड्डी प्रतियोगिता में बलाहा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि भ्रमरपुर की टीम उपविजेता रही। अनुशासित टीम का खिताब RCC टीम नवगछिया को प्रदान किया गया, जिसने पूरे टूर्नामेंट में अनुशासन और खेल भावना का परिचय दिया।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हनुमान जयंती जैसे धार्मिक पर्व को खेल भावना से जोड़ते हुए युवाओं में शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ से हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया।
इस अवसर पर क्रीड़ा भारती नवगछिया के जिला अध्यक्ष डॉ. सौरव मंडल, विभाग संयोजक विजय सिंह कुशवाहा, जिला मंत्री प्रेम यादव, हंसराज यादव, सुमित सिल्लू, राजीव कुमार गुज्जर, नीतीश कुमार, निकेता राजपूत, भीमा भाई, विक्रम, सत्यम, निगम यादव, बंशराज यादव, रंजीत समेत अनेक खेल प्रेमी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समापन समारोह में विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। क्रीड़ा भारती के पदाधिकारियों ने युवाओं से खेल को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने की अपील की। आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग रहा, जिससे यह कार्यक्रम पूर्णतः सफल और अनुकरणीय रहा।
