


नवगछिया । 03 जून 2024 को वादिनी के लिखित आवेदन के आधार पर राजेश यादव पिता स्व पटवारी यादव के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इनके दरवाजे पर हथियार से लैस होकर गाली-गलौज करते हुए रंगदारी की मांग करने के आरोप में बिहपुर थाना कांड संख्या 196/24, धारा- 147/149/ 447/385/387/337/504/506/34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। मानवीय एवं तकनीकी आसूचना संकलन के आधार पर कांड में फरार चल रहें अभियुक्त बिहपुर के लत्तीपुर निवासी राजेश यादव पिता स्व पटवारी यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
