


नवगछिया के रंगरा के राणा विक्रम कुमार की पत्नी कोमल कुमारी ने पति और ससुराल वालों पर मारपीट और 10 लाख रुपये दहेज की मांग करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, कोमल कुमारी की शादी 2010 में राणा विक्रम कुमार से हुई थी। उन्होंने बताया कि उनके पति का किसी अन्य महिला से संबंध है, जिसके कारण पति और ससुराल वाले उन्हें हमेशा मारपीट करते हैं। इसके साथ ही, 10 लाख रुपये दहेज की मांग भी की जा रही है। कोमल कुमारी ने यह भी आरोप लगाया कि उनके पति उनके भाई और पिता को धमकी देते हैं कि वे उन्हें मार देंगे। रंगरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
