


भागलपुर में कचहरी चौक और घंटाघर चौक के बीच रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उस पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोग और संवाददाता की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कचहरी चौक की ओर से तेज रफ्तार में आ रही कार ने घंटाघर चौक की ओर जा रहे ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मारी, जिससे ई-रिक्शा पलट गया और सवार सभी यात्री सड़क पर गिर पड़े। ई-रिक्शा चालक छोटू ने बताया कि वह सवारी लेकर घंटाघर चौक की ओर जा रहा था, तभी अचानक कार ने सामने से टक्कर मार दी।

घायल यात्रियों में से एक, झारखंड के गोड्डा जिले के विजय कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी का इलाज करवाने के लिए भागलपुर आया था और ई-रिक्शा से अस्पताल जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है।
