


नवगछिया के परबत्ता थाना पुलिस ने राघोपुर क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार बरामद किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि राघोपुर में जमीन विवाद को लेकर राजीव कुमार नामक व्यक्ति हथियार से लैश होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहा है। सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से हथियार बरामद कर लिया।

पुलिस ने आरोपी राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया और राघोपुर निवासी कृष्ण कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जांच जारी है और पुलिस आरोपियों से जुड़ी अन्य जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
