


नवगछिया : जनता दल यू जिला नवगछिया द्वारा आनंद कृष्णा विवाह भवन में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर गोपालपुर विधायक और बिहार विधानसभा के सत्तारुढ़ दल के सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ने पार्टी के जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बाबा साहब के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

विधायक गोपाल मंडल ने इस अवसर पर कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर गरीबों और दलितों के मसीहा थे। उनका उद्देश्य शोषित और दलित समाज का उत्थान और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाबा साहब के सपनों को साकार करते हुए वंचित और शोषित समाज के लिए कई योजनाओं का संचालन किया है, जिससे दलितों का उत्थान हुआ है।
इस कार्यक्रम में पार्टी के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें पूर्व जिला अध्यक्ष चंदेश्वरी सिंह निषाद, नगर परिषद अध्यक्ष अजीत कुमार पटेल, जिला उपाध्यक्ष जानसक सिंह कुशवाहा, और अन्य प्रमुख कार्यकर्ता शामिल थे। सभी ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया।
