


नवगछिया : महदत्तपुर टोल प्लाजा के पास एक कार और टोटो की भीषण टक्कर में चार लोग घायल हो गए। घायलों में खगड़िया जिले के परवत्ता थाना के शहरबन्ना निवासी पवन शर्मा की पत्नी अंजू कुमारी, प्रीतम शर्मा की पत्नी श्वेता कुमारी, अमित शर्मा की पत्नी प्रियंका कुमारी और अमित शर्मा का पुत्र बलराम कुमार शामिल हैं।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। अंजू कुमारी, श्वेता कुमारी और प्रियंका कुमारी की हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया।
घायलों के मुताबिक, वे सभी मेला देखने के लिए टोटो से गए थे और मेला देख कर लौटते समय यह दुर्घटना हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
