


नवगछिया । एसडीजेएम भागलपुर का डीबी नंबर 538/24 के आलोक में अभियुक्त ख़रीक के अंभो निवासी जर्वन कुमार पिता बैधनाथ सिंह के विरूद्ध निर्गत कुर्की वारंट के आलोक में मंगलवार को खरीक थाना टीम द्वारा कुर्की की जा रही थी इसी बीच जर्वन कुमार के द्वारा आत्मसमर्पण किया गया। इस संबंध में अग्रीम विधी सम्वत कार्रवाई की जा रही है।
