


नवगछिया पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री व भंडारण के विरूद्ध चलाए गए विशेष अभियान के क्रम में बिहपुर थाना टीम द्वारा ग्राम बभनगामा स्थित धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ धारो उर्फ लूखड़ा के बासा से कुल 9.720 लीटर विदेशी शराब के साथ धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ धारो उर्फ लूखड़ा पिता किरो सिंह को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में बिहपुर थाना कांड संख्या 100/25, धारा- 30 ए बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
