राजेश भारती की कलम से
नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर पंचायत में ग्राम विकास शिविर आयोजित किया गया।शिविर में मुखिया सुनील पासवान, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुभाष कुमार तकनीकी सहायक मनीष कुमार सहित वार्ड सदस्य और ग्रामीण उपस्थित थे। शिविर में ग्रामीणों ने शिकायत किया कि वार्ड संख्या पांच में नल जल योजना का काम अधूरा है। गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया है। वार्ड 4 में भी यही हाल है। उप स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर में डॉक्टर एएनएम की नियुक्ति के लिए लोगों ने मांग किया। वार्ड 1 में नाला निर्माण का प्रस्ताव रखा गया।अर्जुन मंडल ने बताया कि निजी जमीन में पशु शेड बनाया गया है। कैलाश मंडल ने कहा कि मुझे आवास योजना और शौचालय का लाभ नहीं मिला है। बिजली के बारे में भी कहा गया कि गांव के लोगों को अनाप-शनाप बिजली बिल मिल रहा है। वार्ड संख्या 1,2,3,4,7 में कई योजनाओं को लिया गया।
गांव में कई जगह बिजली का पोल नहीं है। बांस के सहारे लोग बिजली जला रहे हैं। नगरपारा उत्तर में ग्राम सभा आयोजित हुआ। गली, नली, सड़क,जल नल, सामुदायिक भवन, पंचायत सरकार भवन, राशनकार्ड, वृद्धा पेंशन, कन्या विवाह योजना प्रधानमंत्री आवास योजना पर चर्चा हुआ। मुखिया नरेंद्र कुमार द्वारा अपने इस कार्यकाल का अंतिम ग्राम सभा बताकर आमजनों को विस्तार पुर्वक सभी योजनाओं का जानकारी दिया। बहुत सारे राशनकार्ड एवं वृद्धा पेंशन का आवेदन जमा लिया गया। मौके पर कार्यपालक सहायक अजय रविदास उपस्थित रहे बांकी सभी पदाधिकारी बैठक में नदारत थे।अध्यक्षता मुखिया नरेंद्र कुमार ने किया। मौकेपर
वार्ड सदस्य सुनील झा, त्रिवेणी मालाकार, जयप्रकाश यादव,मिट्ठू साह,रिता देवी सहित अन्य वार्ड सदस्य, ग्रामीण थे।