


भागलपुर। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, नगरपारा में आयोजित दो दिवसीय संकुल स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को भव्य समारोह के साथ किया गया। कार्यक्रम में जेपी कॉलेज नारायणपुर के प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ प्रो. रंजीत कुमार रंजन, मवि बलाहा के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार, विद्यालय के प्राचार्य रोशन लाल, उप प्राचार्य एस.के. चौधरी एवं अन्य शिक्षकगण भी मौजूद थे।

समापन अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्राचार्य रोशन लाल ने कहा कि शिक्षा में खेलों को शामिल करना न केवल सीखने के अनुभव को रोचक बनाता है, बल्कि यह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।
बीते दो दिनों तक विद्यालय के खेल प्रशिक्षक उमेश कुमार और ज्योति चौधरी, साथ ही जिला स्तर के कोचों के सहयोग से विभिन्न आयु वर्गों के खेल इवेंट्स सफलतापूर्वक संपन्न हुए।
मुख्य अतिथि डॉ. सत्येंद्र कुमार ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि परिश्रम से प्राप्त शिक्षा और सम्मान जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
निर्णायक मंडल के सहयोग से शिक्षक अजीत कुमार ने खेलों की विस्तृत जानकारी दी। बैडमिंटन प्रतियोगिता में कटिहार नवोदय से आदित्य अभिनव और अभिनव वत्स तथा भागलपुर नवोदय से कविस राज विजेता रहे। छात्रा वर्ग में भागलपुर नवोदय की प्रकृति झा और शिवांगी कुमारी, जबकि सीतामढ़ी नवोदय की अमीषा सिंह विजेता रहीं।

कार्यक्रम का समेकित धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य संजय कुमार चौधरी ने किया। मैदान में शिक्षक बी.सी. झा, अमूल्य वर्मा, अभिमन्यु कुमार, राजवीर सिंह राणा, मो. इकबाल, मो. खालिद अख्तर, सोनिया रानी, एस.के. झा आदि की सक्रिय भागीदारी रही। सभी छात्र-छात्राओं का उत्साह और सहयोग सराहनीय रहा ।