


नवगछिया । 16 अप्रैल 2025 को वादिनी द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि ये अपने पुत्र सन्नी कुमार के साथ मधुरापुर बाजार गई थी जहाँ सब्जी खरीदने के क्रम में राहुल कुमार व सुमन कुमार के द्वारा जान मरने की नियत से इनके पुत्र को मारपीट एवं चाकू से हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया। इस संबंध में भवानीपुर थाना कांड संख्या 72/25, धारा- 126 (2)/115(2)/118(1)/324(4)/109/352/351(2)/3 (5) बीएनएस दर्ज कर महज कुछ ही घंटे के भीतर घटना में शामिल आरोपी भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर निवासी राहुल कुमार व सुमन कुमार दोनों पिता बरूण यादव को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
