


नवगछिया स्टेशन पर आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला व विकलांग कोच में अवैध रूप से यात्रा कर रहे 30 यात्रियों को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर के अनुसार, यह कार्रवाई नवगछिया आने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों में की गई। पकड़े गए यात्रियों को जुर्माना भरने के लिए रेल न्यायालय खगड़िया में प्रस्तुत किया गया। आरपीएफ की यह कार्रवाई यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है।
