


नवगछिया : एससी व एसटी विकास शिविर को लेकर माइक्रो प्लान की तैयारी हेतु एक बैठक प्रखंड परिसर के सभागार में बीडीओ खुशबू कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शिविर पूर्व तैयारियों और योजनाओं की समीक्षा की गई।

इस बैठक में राशन कार्ड, आधार कार्ड, जॉब कार्ड, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना समेत कुल 22 योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जानकारी दी गई कि 19 अप्रैल से 19 मई तक विभिन्न महादलित टोलों में निर्धारित तिथि के अनुसार विकास शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
सीओ विशाल अग्रवाल ने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं का लाभ वितरित किया जाएगा।

बैठक में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रभाशीष कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान, बीपीएम बी.एन. विहंगम, स्वच्छता पर्यवेक्षक सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।