


नवगछिया : बुधवार को बिहपुर थाना क्षेत्र में अपहरण के एक मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपहृत युवती को बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में सौंप दिया।
गौरतलब है कि अप्रैल माह में बिहपुर के एक गांव से एक युवती का अपहरण हुआ था। इस संबंध में युवती की मां ने बिहपुर थाना में कांड संख्या 156/24 के तहत मामला दर्ज कराया था।

जांच में जुटे दारोगा सुरेन्द्र विश्वास ने कार्रवाई करते हुए युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया और खरीक ढोड़िया निवासी आरोपी सौरभ कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
गुरुवार को युवती को बयान के लिए कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जबकि आरोपी को भी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
