


भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 48वें दीक्षांत समारोह से पहले एक बड़ा हादसा टल गया। टीएनबी कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाले समारोह के लिए बन रहा अर्ध-निर्मित पंडाल तेज आंधी-तूफान में धराशायी हो गया। समारोह 25 अप्रैल को आयोजित होना है, जिसकी अध्यक्षता बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति महामहिम मो० आरिफ मोहम्मद खान करने वाले हैं।
उल्लेखनीय है कि इस दीक्षांत समारोह में कुल 5100 छात्रों को डिग्री दी जानी है, जिसमें 151 छात्रों को गोल्ड मेडल, 31 को स्मृति पदक और 217 को पीएचडी की डिग्री प्रदान की जाएगी। मैदान में पंडाल और अन्य तैयारियां जोरों पर थीं कि तभी अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी के कारण पंडाल पूरी तरह से बिखर गया। कई कुर्सियां भी टूट गईं।

हालांकि, राहत की बात यह रही कि घटना के समय कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यदि यह हादसा समारोह के दौरान होता, तो भारी जनहानि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था।

जब इस संबंध में आयोजन समिति के एक पदाधिकारी से मोबाइल पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि, “आंधी बहुत तेज थी और ऊपर तिरपाल लगे होने के कारण पंडाल गिर गया। पंडाल बनाने वालों को मजबूती पर और ध्यान देना चाहिए था। फिलहाल इसे शीघ्र दुरुस्त कर दिया जाएगा ताकि कार्यक्रम समय पर संपन्न हो सके।”
अब देखना यह है कि महज कुछ दिनों में दोबारा पंडाल निर्माण कर विश्वविद्यालय प्रशासन समारोह की गरिमा बनाए रख पाता है या नहीं।
