


भागलपुर जिले के कहलगांव में शुक्रवार को नेशनल हाईवे 80 के चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। कई बार चेतावनी देने के बावजूद जब अतिक्रमणकारियों ने निर्माण नहीं हटाया, तो आज प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर सख्त कार्रवाई की।

अभियान के तहत शहर के बीचोंबीच स्थित इंडिया ऑयल पेट्रोल पंप, बजाज शोरूम, अमित टायर्स, शारदा पाठशाला हाई स्कूल की बाउंड्री वॉल सहित कई पक्के निर्माण ध्वस्त कर दिए गए। अधिकारियों के अनुसार, इससे पूर्व कई बार नोटिस भेजे गए थे और एक दिन पहले माइकिंग कर लोगों को जानकारी भी दी गई थी, बावजूद इसके कई लोग निर्धारित सीमा से अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं हुए।

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सड़क चौड़ीकरण कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा स्वीकार नहीं की जाएगी। अंचलाधिकारी, नगर परिषद और पुलिस बल की मौजूदगी में पूरे अभियान को शांतिपूर्ण ढंग से अंजाम दिया गया। अधिकारियों ने यह भी कहा कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि सड़क निर्माण कार्य समय पर पूरा हो सके और आम लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिल सके।
