


ग्राम तेलघी में स्व अलख बाबू के श्रद्धांजलि सभा में भी होंगे शामिल
नवगछिया । भाजपा नेता सह केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह आगामी 22 अप्रैल को नवगछिया पुलिस जिला के खरीक प्रखंड अंतर्गत ग्राम तेलघी पहुंच रहे हैं। जहां प्रातः 10 बजे बिहपुर विधानसभा विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक ई. कुमार शैलेंद्र के नेतृत्व में बिहपुर विधानसभा के एनडीए नेता व कार्यकर्ता उनका भव्य अभिनंदन करेगें। बताया गया कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह यहां भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान समारोह में शामिल होंगे। यहां वे बिहपुर विस के एनडीए नेता व कार्यकर्ताओं से मिलेगें व उनका मार्गदर्शन भी करेगें। इस कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री ग्राम तेलघी में स्व अलख बाबू के श्रद्धांजलि सभा में भी शामिल होगें। यह जानकारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रो गौतम ने दी।
