


दो देशी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, दो विंडोलिया और एक काला बैग बरामद
लूट, हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामलों में रहा है आपराधिक इतिहास
नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि 1 मार्च 2025 की रात लगभग 8 बजे करारी तीनटंगा जहाज घाट पर त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन द्वारा चल रहे बांध मरम्मती कार्य के दौरान हाईवा और पोकलेन चालक से रंगदारी मांगने, वसूली करने एवं फायरिंग की घटना को लेकर गोपालपुर थाना कांड संख्या 96/25 दर्ज किया गया था।

कांड की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में नवगछिया अंचल निरीक्षक कुमार ब्रजेश, गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार और डीआईयू टीम को शामिल किया गया।
मानवीय एवं तकनीकी सूचनाओं के आधार पर टीम ने गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तीनटंगा करारी निवासी सोनू यादव (पिता-स्व. गोदे यादव) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सोनू यादव ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर ड्राइवर से रंगदारी वसूलने, मारपीट और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।
उसकी निशानदेही पर दो देशी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, दो विंडोलिया और एक काले रंग का बैग बरामद किया गया। साथ ही घटना में संलिप्त एक अन्य आरोपी नवीन यादव (पिता- विलो यादव, निवासी- तीनटंगा करारी) को भी गिरफ्तार किया गया।
बरामद अवैध हथियारों को लेकर एक अलग मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार सोनू यादव के विरुद्ध इस्माइलपुर थाना में दो तथा गोपालपुर थाना में आठ—कुल दस आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं नवीन यादव पर गोपालपुर थाना में कुल तीन गंभीर मामले पूर्व से दर्ज हैं।

इस छापेमारी में गोपालपुर थानाध्यक्ष पु.नि. मिथिलेश कुमार, डीआईयू प्रभारी पु.अ.नि. अमित कुमार, पु.अ.नि. केशव चंद्र, पु.अ.नि. शिवनंदन सहनी, सिपाही मुकेश कुमार, सोनू कुमार, मुकेश पासवान सहित सशस्त्र बल शामिल थे।