


नवगछिया । 21 जनवरी 2025 को वादी भवानीपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर निवासी मनीष कुमार पिता दिनेश यादव के द्वारा लिखित आवेंदन दिया गया कि गांव के ही मनोज यादव पिता स्व गरीब यादव के द्वारा 06-07 व्यक्तियों के साथ मिलकर इनके साथ मारपीट तथा रंगदारी की मांग व फायरिंग किया गया। इस संबंध में भवानीपुर थाना कांड संख्या 14/25, धारा- 191(2)/191(3)/190/329(3)/115(2)/308(2)/109/351(2) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट के दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान कर घटना में संलिप्त अभियुक्त भ्रमरपुर निवासी मनोज यादव पिता स्व गरीब यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेजा गया।
