


नवगछिया । कदवा थाना कांड संख्या 48/25, धारा- 37 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 के प्राथमिकी अभियूक्त मधेपुरा जिला के रतवाड़ा थाना क्षेत्र के गंगापुर पोड़ा टोला निवासी हिटलर कुमार, मनीष कुमार पिता नरेश मिस्त्री, मधेपुरा जिलांतर्गत फुलौत निवासी राजकुमार शर्मा पिता उदय शर्मा व नवगछिया के कदवा थाना क्षेत्र के गुरु स्थान कदवा निवासी मुन्ना कुमार पिता श्रीरामचंद मिश्त्री, सुबोध कुमार पिता विजय मिस्त्री दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया।
