


नवगछिया। रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर निवासी अजय किशोर यादव के पुत्र पुष्कर कुमार को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में पुष्कर कुमार ने रंगरा थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पीड़ित पुष्कर ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आया, जिसमें धमकी दी गई—”दान पुण्य किया करो, वरना मिथुन यादव की तरह गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी।”

गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व इस्माइलपुर प्रमुख के पुत्र मिथुन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह उस समय गोदाम का निर्माण करवा रहे थे, जब बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाते हुए मौत के घाट उतार दिया था।
फिलहाल रंगरा थाना पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस अज्ञात मोबाइल नंबर के कॉल डाटा को खंगालने में जुटी है, ताकि धमकी देने वाले तक पहुंचा जा सके।
इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और पीड़ित परिवार ने सुरक्षा की मांग की है ।