


नवगछिया के खरीक चौक के पास एनएच 31 पर रविवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में झंडापुर निवासी विनोद मंडल का पुत्र हर्ष कुमार, सुभाष ठाकुर का पुत्र हिमांशु कुमार और सूरज शाह का पुत्र पिंटू कुमार शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक ही बाइक से नवगछिया आ रहे थे, इसी दौरान एनएच 31 पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया।

तीनों में से एक युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं, घायल के परिजनों ने खरीक थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
