


भागलपुर। पीरपैंती के जगन्नाथ कन्या मध्य विद्यालय, बाराहाट ईशीपुर में भारत स्काउट और गाइड प्रथम सोपान का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर स्काउट जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद के नेतृत्व में शुरू हुआ है। प्रशिक्षण के तीसरे दिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बालदेव ठाकुर ने शिविर का निरीक्षण किया।

इस दौरान स्काउट गाइड के बच्चों ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता अभियान चलाया। स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए डस्टबिन बनाए गए, वृक्षारोपण पर स्लोगन लिखे गए, एकल उपयोग पॉलिथीन के खिलाफ जागरूकता फैलाई गई, तथा पानी बचाओ अभियान के साथ-साथ पशु-पक्षियों को दाना-पानी देने की दिशा में आंतरिक सेवा अभियान चलाया गया। इसके अलावा बच्चों ने बैच, बैनर और रिपोर्ट कार्ड भी तैयार किए, जिनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को बीईओ बालदेव ठाकुर द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।

प्रशिक्षक मुकेश आजाद ने बताया कि तीसरे दिन तक बच्चों को व्यायाम, परेड, रस्सी की गांठें बनाना, प्राथमिक चिकित्सा, गजट, योग और रंग-बिरंगी तालियों की जानकारी दी गई। बीईओ ठाकुर ने कहा कि स्काउट एक ऐसी संस्था है, जो बच्चों में अनुशासन और नैतिकता की शिक्षा देती है। उन्होंने सभी विद्यालयों में स्काउट गाइड की अनिवार्यता पर बल दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक गौतम कुमार यादव, सीता देवी, सरिता कुमारी और माधुरी कुमारी उपस्थित रहीं और बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
