


फाइनल में जेसीसी जयमंगल टोला को पांच रन से हराकर जीता खिताब
नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत छोटी परवत्ता पंचायत के जह्नावी चौक स्थित जयमंगल टोला में मिनी जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को बड़े ही रोमांचक अंदाज में संपन्न हुआ।
फाइनल मुकाबले में मानसीका और जेसीसी जयमंगल टोला की टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मानसीका की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 144 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेसीसी जयमंगल टोला की टीम 15 ओवरों में 139 रन ही बना सकी और मुकाबला पांच रनों से हार गई।

मानसीका की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रभाकर कुमार को “मैन ऑफ द मैच” से सम्मानित किया गया।
मैच के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें भागलपुर लोकसभा के सांसद अजय कुमार मंडल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर इस्माइलपुर जिला परिषद सदस्य विपिन कुमार, गुलशन मंडल, संजय कुमार मंडल, मानकेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
सभी अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मेडल से सम्मानित किया और विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।