


लू से बचना है तो दोपहर में खाली पेट ना निकलें – चहकनाथ भागलपुरी
आदर्श मध्य विद्यालय, तिनटंगा दियारा में मना सुरक्षित शनिवार
माॅकड्रील से तिनटंगा के बच्चों ने सीखे लू से बचाव के उपाय
नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के रंगराचौक प्रखंड के तिनटंगा दियारा दक्षिण पंचायत के .

सुप्रसिद्ध आदर्श मध्य विद्यालय, तिनटंगा दियारा में संस्कृताचार्य डॉ० शिवनाथ रविदास उर्फ़ चहकनाथ भागलपुरी के निर्देशन और वरीय, विशिष्ट सह प्रधान शिक्षक डॉ० पुष्कर कुमार के मार्गदर्शन में सुरक्षित शनिवार मनाया गया। बच्चों ने खेल-खेल में रूचिपूर्ण तरीके से नाटकीय अंदाज में माॅकड्रील के माध्यम से लू के ख़तरे, लक्षण व बचाव के उपाय सीखे। डॉ० पुष्कर कुमार ने कहा कि लू से शरीर में निर्जलीकरण की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिससे रोगी कघ जान भी जा सकती है।

चहकनाथ भागलपुरी ने कहा कि गर्मी के दिनों में ख़ासकर दोपहर में कभी भी खाली पेट बाहर न निकलें, इससे लू लगने की प्रबल संभावना बनी रहती है। इस अवसर पर पंकज, आदित्य, अखिलेश, पूजा, पार्वती, ब्यूटी, खुशबू, सुप्रिया, चांदनी, सत्यम, प्रिंस, सोनाक्षी आदि ने बढ़-चढ़कर हिस्से लिये। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी बच्चों ने भाग लिए। कार्यक्रम की सफलता में प्रप्रअ नितेश कुमार, वरीय शिक्षक जयप्रकाश सिन्हा, राजेश कुमार, प्रवीण जायसवाल, शिक्षिका अन्नु कुमारी, चंदा कुमारी व बालसंसद और मीनामंच आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्कृताचार्य डॉ० शिवनाथ रविदास उर्फ़ चहकनाथ भागलपुरी ने किया।
