

पिछले दिनों जहां बंगाल में हिंसा का माहौल था, वहीं अब स्थिति थोड़ी बदलती नजर आ रही है। कोलकाता महानगर के न्यू टाउन स्थित मीना ओरम में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और 3 दिवसीय पूजा अर्चना का आयोजन किया गया।
इसके उपलक्ष्य में शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई, इस यात्रा में महिलाओं, युवतियों ने कलश लेकर आसपास के पास के इलाके की परिक्रमा की।
कलश यात्रा में शामिल कन्याएं और महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए चलते नजर आई तो
आगे वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ इलाका देवमय हो गया।
कलश यात्रा के साथ महायज्ञ प्रारंभ भी होगा । यात्रा में जीएम ग्रुप के मालिक संजय गुप्ता और उनका पूरा परिवार भी शामिल था। इस संबंध में संजय गुप्ता ने बताया कि हिंसा के इस माहौल में महादेव के आगमन से पूरे इलाके में सकारात्मक उर्जा आएगी साथ ही पूरा वातावरण शांति और भक्तिमय रहेगा। तीन दिवसीय आयोजन को सफल बनाने के लिए बनाई गई मंदिर कमेटी में सदस्य प्रतिमा, पॉयट दास, सुनिता और श्रेष्ठ भी शामिल थे ।
