


भागलपुर। जनता दल यूनाइटेड के व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ भागलपुर महानगर के कार्यालय का उद्घाटन रविवार को विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता, जदयू के प्रदेश कोषाध्यक्ष तथा जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ललन सर्राफ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि भागलपुर में जदयू का यह पांचवां कार्यालय है और इससे संगठन की मजबूती का अंदाजा लगाया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान 80 कार्यकर्ताओं एवं वार्ड अध्यक्षों को पार्टी का सदस्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

“विपक्ष को ढूंढनी पड़ेगी सीट”
ललन सर्राफ ने अपने संबोधन में कहा कि भागलपुर के कार्यकर्ता इतने जांबाज हैं कि जिस दल में ये होंगे, वहां विपक्ष को सीट ढूंढनी पड़ जाएगी। उन्होंने व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा कि “जैसे व्हील डिटर्जेंट का प्रचार होता है – दाग ढूंढते रह जाओगे, वैसे ही जदयू में ऐसे चेहरे होंगे जो निष्पक्ष और बेदाग हैं।”

अगले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू
ललन सर्राफ ने बताया कि पार्टी ने अभी से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। “2025 में फिर से नीतीश, 2025 में 225” का नारा देते हुए उन्होंने कहा कि जदयू के पांचों घटक दलों ने एकजुट होकर चुनावी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। सभी जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की सीट पर संयुक्त रूप से उम्मीदवार तय किए जाएंगे।

“फिर याद आएगा व्हील डिटर्जेंट वाला उदाहरण”
प्रदेश संयोजक ने दावा किया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में जो उम्मीदवार उतारे जाएंगे, वे इतने बेदाग और स्वच्छ छवि के होंगे कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचेगा। “जो भी होगा, ऐतिहासिक होगा,” उन्होंने कहा। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना काल में कार्यकर्ता कुछ स्थिर हो गए थे, लेकिन अब सब उत्साह और जोश के साथ एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने के लिए सक्रिय हो चुके हैं।
कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी
कार्यालय उद्घाटन समारोह में व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उमा मोदी, महानगर अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान जदयू के नारे और आगामी चुनाव के लिए जोश और जुनून देखने को मिला।
ललन सर्राफ ने अंत में कहा – “आगे-आगे देखिए, होता है क्या!”