


नवगछिया । 18 अप्रैल 2025 को वादी रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी पुस्कर कुमार पिता अजय किशोर यादव के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि इनके मोबाईल पर अज्ञात नंबर से कॉल कर रंगदारी की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में रंगरा थाना कांड संख्या 80/25 दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवगछिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान कर महज 48 घंटे के भीतर उक्त मोबाईल नंबर के धारक/आरोपी ख़रीक थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी सोनु कुमार पिता रविकांत सिंह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त सोनु कुमार ने अपनी स्वीकारोक्ति बयान में वादी को कॉल कर रंगदारी की मांग करने की बात स्वीकार की है।
