


नवगछिया । खरीक थाना कांड संख्या 265/24, 13 नवंबर 2024 धारा- 105/3 (5) बीएनएस परिवर्तित धारा- 105/ 319(2)/318(4)/3(5) बीएनएस एवं 15 (2) इंडियन मेडिकल एक्ट 1956 के अप्राथमिकी अभियूक्त खरीक थाना क्षेत्र के विषपूड़िया निवासी मुकेश कुमार पिता जगदिश यादव, कदवा थाना क्षेत्र के प्रतापनगर निवासी सुरज कुमार पिता शंभु ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
