


नवगछिया थाना क्षेत्र के जमालपुर टोला नगहर में रविवार को जमीन विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार दी गई। घायल युवक की पहचान मधेपुरा जिला के पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत चटगामा निवासी टुनटुन मंडल के पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में जमालपुर टोला निवासी गनौरी सिंह ने नवगछिया थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में बताया गया है कि उसकी 5.325 डिसमिल निजी जमीन पर सुभाष यादव, उसकी पत्नी शोभा देवी और पुत्र गुड्डू यादव जबरन पिलर गाड़ रहे थे।

गनौरी सिंह के अनुसार, जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इसी दौरान गुड्डू यादव ने अवैध हथियार से फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें साथ में मौजूद दिलखुश कुमार के दाहिने पैर में गोली लग गई। गोली लगते ही वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा।
गनौरी सिंह का कहना है कि फायरिंग के बाद गुड्डू यादव ने उसे भी जान से मारने की नीयत से गोली चलाई, लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर घायल युवक को लेकर वहां से भागे। आरोप है कि जाते-जाते आरोपियों ने धमकी दी कि अगर केस किया गया, तो सभी को गोली मार देंगे।

घायल दिलखुश कुमार को पहले अनुमंडल अस्पताल नवगछिया लाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताया गया कि दिलखुश दो दिन पहले अपने ननिहाल बिशुराउत मेला देखने आया था और मेला समाप्त होने के बाद से वहीं रह रहा था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
