


नवगछिया: साजन कुमार की करंट लगने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान शाहपुर चौहदी निवासी गोविंद मंडल के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में कांग्रेस मंडल के बयान पर भवानपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। दर्ज एफआईआर में बताया गया कि साजन कुमार चौहदी दियारा स्थित अपने बासा पर जा रहे थे, उसी दौरान मकई खेत में लगे बिजली के खुले तार की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से जांच शुरू की और आरोपित गोविंद मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
