


बाबा गणिनाथ सेवा समिति ने निभाया सामाजिक दायित्व
नवगछिया: बाबा गणिनाथ सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को नवगछिया रेलवे स्टेशन परिसर में जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम समिति के संरक्षक व शिक्षक अरविंद गुप्ता द्वारा उनकी दिवंगत माता सरोज देवी की स्मृति में आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय सरोज देवी के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए की गई। इस अवसर पर पूड़ी, सब्जी, बुनिया, सिओ और रसगुल्ला का भोजन तैयार किया गया था, जिसे सैकड़ों जरूरतमंद लोगों ने कतारबद्ध होकर प्रेमपूर्वक ग्रहण किया।
भोजन वितरण में बाबा गणिनाथ सेवा समिति के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ रेलवे प्रशासन और स्व. सरोज देवी के परिजन भी सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे थे। समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती ने इसे एक सकारात्मक पहल बताया और लोगों से अपील की कि इस प्रकार के सेवा कार्य में जो भी सहयोग देना चाहें, वे संस्था से संपर्क कर सकते हैं।

कार्यक्रम में समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त साह, कोषाध्यक्ष विवेकानंद कुमार, शशि शेखर कुमार, नीरज कुमार, नवीन साह, धर्मेंद्र कुमार, डॉ. पंकज साह, रंजीत कुमार, मुकेश कुमार, शिवम कुमार, डॉ. कृष्ण कुमार, शंकर साह, डब्लू गुप्ता, राजीव रंजन, केशव, सुधांशु, ऋषि समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
