


नवगछिया। गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईगांव निवासी रामचंद्र यादव, पिता- बिरजू यादव, सोमवार को नवगछिया के भवानीपुर स्थित काली मंदिर के पास काली घाट पोखर में चल रहे कार्य में मजदूरी कर रहा था, तभी अचानक उसे बिजली का करंट लग गया।
करंट लगते ही रामचंद्र मौके पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसकी हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया।

परिजनों ने बताया कि रामचंद्र मजदूरी कर परिवार चलाता है और काली घाट पोखर के सौंदर्यीकरण कार्य में पिछले कुछ दिनों से लगा हुआ था। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी अस्पताल पहुंचे। जहां से परिजन एंबुलेंस में मायागंज अस्पताल के लिए निकले ।
